जब से मिला हूँ तुझसे
दिल को एक सुकून मिला हैं
जब से बात की हैं तुझसे
चेहरे पर एक अलग सी मुस्कराहट हैं
जब से देखा हैं वो तेरा खिलखिलाता चेहरा
तब से मुझे मेरा प्यार मिला
जब से चला हूँ तेरा हाथ पकड़ कर
मुझे मेरे साथ चलने का सहारा मिला
जब से देखा हैं तेरी आँखों में
तब से ही तो दिल को एक सुकून मिला
Categories: Uncategorized