Advertisements
हम स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता सर्वशक्तिमान पिता ईश्वर पर विश्वास करते हैं
और उसके एकलौते पुत्र
हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त में
हम विश्वास करते हैं
जो पवित्र आत्मा के द्वारा गर्भ में आये
और कुँवारी मरियम से जन्मे
उन्होंने पोन्तियुस पिलातुस के शासन काल में
हुःख भोगा वहक़ूस गये
मर गये
और दफनाये गये और अधोलोक में उतरे।
वह तीसरे दिन मृतकों में से जी उठे
स्वर्ग गये, सर्वशक्तिमान पिता-इश्वर के दाहिने अोर विराजमान है।
आरै वहाँ से जीवितों और मृतकों का न्याय करने आयेंगे।
हम पवित्र आत्मा
पवित्र काथलिक कलीसिया
धर्मियों की सहभागिता
पापों की क्षमा
शरीर के पुनरूत्थान और अनन्त जीवन में विश्वास करते हैं।
Apostles’ Creed in Hindi (हिन्दी)
Advertisements


Leave a comment