संत जूड की चमत्कारिक प्रार्थना

Saint Jude’s Wondrous Prayer

संत जूड की चमत्कारिक प्रार्थना

संत जूड के आदर में नौरोजी-प्रार्थना

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर। आमेन।

हे प्रभु येसु! जब तू इस संसार में था तो तूने आह भरते और आँसु
बहाते हुए अपने पिता से विनयपूर्वक प्रार्थना की थी। आज तू इस नौरोजी
विनती को स्वीकार कर जिसमें इस तीर्थ स्थान के उपकारियों तथा उन सब
भक्तों की अभिलाषाओं के लिये मैं प्रार्थना करता हूँ जिन्होंने अपनी
अर्जिया यहाँ भेजी है। मैं अपने स्वयं आध्यात्मिक और भौतिक उद्देष्यों
के लिए भी प्रार्थना करता हूँ।

(अपने निवेदन व्यक्त करें)

मैं अपने इस निवेदन को तेरे निवेदन से मिलाना चाहता हूँ। मैं माता मरियम
के द्वारा, तो तेरी और मेरी भी माँ है, अपनी इस विनती को तेरे सामने रखता
हूँ, क्योंकि वह ख्रीस्तियों की सहायता हैं। मैं संत जूड थेद्देयुस के
द्वारा भी, जो तेरा कुटुंबी है और कठिन परिस्थितियों में सहायता करता है
अपनी प्रार्थना प्रस्तुत करता हूँ। उनकी खातिर मेरी प्रार्थना स्वीकार
कर तथा उन सब आत्माओं के लिये जिनके वास्ते तूने अपने प्राण दिये हैं,
इसे सफल बना। आमेन।

हे प्रतापी प्रेरित संत जूड थेद्देयुस महान कठिनाईयों में पडे़ हुये
लोगों के सहायक, तू ईश्वर द्वारा सच्चे धर्म का प्रमाण देने के लिये चुना
गया। तूने ख्रीस्तीय विश्वास के लिये सब प्रकार के अत्याचार सहे, और अतं
में अपने प्राण दे दिये किन्तु अपने विश्वास को नहीं त्यागा। तू हमें
भी ऐसा दृढ़ विश्वास दिला दे कि हर समय और हर परिस्थिति में हम इसे आनन्द
के साथ स्वीकार कर सकें तथा त्यागने की अपेक्षा मरने के लिए तैयार रहें।
प्रिय संत! प्रायश्चित द्वारा हमारे विद्रोही शरीर का दमन करने के लिये
तू हमें प्रोत्साहित कर ताकि संसार तथा आप के लिये मर कर हम केवल ईश्वर
में ही रह सकें और सदा पुण्य-फल प्राप्त कर सकें।

हे पिता हमारे. . . प्रणाम मरिया. . . पिता और पुत्र . . .

हे प्रतापी संत जूड थेद्देयुस! हमारे उद्वारकर्ता के कुटुंबी, अपना
धर्म, विश्वास तथा ईश्वर के प्रति विश्वासघात करने की अपेक्षा, तूने
प्रशंसनीय साहस से तुरन्त ही अपना जीवन बलिदान कर दिया। तू हमें यह
वरदान दिला दे कि हम ईश्वर के नियम तथा अपने अन्तःकरण की पुकार को न
मानने की अपेक्षा, किसी भी प्रकार के दुःख सहने के लिए सदा तैयार रहें।
हमें इस तरह जीवन बिताने में सहायता दें, कि हम संतों के साथ ईश्वर के
राज्य की महिमा प्राप्त कर सकें।

हे पिता हमारे. . . प्रणाम मरिया. . . पिता और पुत्र . . .

हे प्रतापी संत जूड थेद्देयुस, तेरी एक मात्र इच्छा थी, कि तू अपने सब
कार्यो से ईश्वर को प्रसन्न करें। हमें भी यह कृपा दिला दे कि हम, ईश्वर
की आज्ञा का पालन करने में, अपनी मुक्ति के लिए प्रयत्न करने में और अपने
धर्म के लिए हर प्रकार के कष्ट धैर्य से सहने में तेरा जैसा उत्साह रखें।
हम इसी विश्वास में अपना सारा जीवन व्यतीत करें और दुःख रूपी अग्नि से
पवित्र होकर, ईश्वर के राज्य में सदा के लिए कीर्ति के मुकुट के योग्य बन
जायें। आमेन।

हे पिता हमारे. . . प्रणाम मरिया. . . पिता और पुत्र . . .

हे महिमामय संत जूड हमारे लिए प्रार्थना कर

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें।

हम प्रार्थना करें-

हे ईश्वर तूने अपने प्रिय प्रेरित संत जूड के द्वारा हमें अपने
नाम का ज्ञान दिलाया है, हमें यह वरदान दे कि हम दिन-प्रतिदिन सदाचार में
उन्नति करते हुए तेरे इस प्रेरित का कीर्ति गान करें और पवित्रता में
बढ़ते रहें, हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।

प्रार्थना

(हतोत्साहित समस्याओं में बोलने योग्य)

हे संत जूड! महिमापूर्ण प्रेरित! प्रभु येसु के विश्वासी सेवक व
मित्र! विश्वासघाती के नाम के कारण कईयों ने तुझे भुला दिया। लेकिन
कलीसिया तुझे हतोस्साहित मामलों के संरक्षक के नाम से सम्मान करती है।
मुझ निस्सहाय के लिए प्रार्थना कर, कि मैं सभी ज़रूरतों, उलझनों व कष्टों
में सांत्वना प्राप्त कर सकूँ विशेषकर ……………………. (अपने
निजी निवेदन करे) ताकि मैं सदैव संतों की संगति में ईश्वर का गुणगान कर
सकूँ।

हे संत जूड! प्रेरित, शहीद व प्रभु येसु ख्रीस्त, माँ मरियम व संत
जोसफ के निकटतम परिजन हमारे लिए प्रार्थना कर। आमेन।

Advertisements
Advertisements

Discover more from Nelson MCBS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment