March 25 | प्रभु के शरीरधारण के सन्देश का त्योहार | मार्च 25

कलीसिया में प्रभु के शरीरधारण के सन्देश का त्योहार चौथी सदी से मनाया जाता है। ईश्वर ने अनादी से यह निर्णय लिया था कि पवित्र त्रित्व का दूसरा व्यक्ति मानव रूप धारण करेंगे। इसायाह 7:14 हम इस की भविष्यवाणी पाते हैं। “एक कुँवारी गर्भवती है। वह एक पुत्र को प्रसव करेगी और वह उसका नाम इम्मानूएल रखेगी।” इसे लागू करने के लिए ईश्वर ने गब्रिएल दूत को नाज़रेथ की कुँवारी मरियम के पास भेजा जिनकी मंगनी यूसुफ़ नामक पुरुष से हुयी थी। जब ईश्वर के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कुँवारी मरियम ने कहा, “मैं प्रभु की दासी हूँ, तेरा कथन मुझ में पूरा हो”, फ्रभु ईश्वर की योजना पूरी हुयी। कलीसिया में यह त्योहार ख्रीस्त-जयन्ती के ठीक नौ महीने पहले मनाया जाता है।

Advertisements

Discover more from Nelson MCBS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment