प्रेरितों का धर्मसार (Apostles creed)
हम स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता, सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर में
विश्वास करते हैं और उस के एकलौते पुत्र हमारे प्रभु, येसु ख्रीस्त पर,
जो पवित्र आत्मा के द्वारा गर्भ में आये और कुँवारी मरियम से जन्मे,
पोंतुस पिलातुस के शासन काल में क्रूस पर चढाये गए, मर गए, दफनाये गए और
अधोलोक में उतरे। तीसरे दिन मृतकों में से जी उठे, स्वर्ग गए,
सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर के दाहिने विराजमान हैं। वहां से जीवितों और
मृतकों के न्याय करने फिर आएंगे। हम पवित्र आत्मा, पवित्र कैथोलिक
कलीसिया, धर्मियों की सहभागिता, पापों की क्षमा, शरीर के पुनरूत्थान और
अनंत जीवन में विश्वास करते हैं। आमेन।
Categories: Catholic Prayers, Prayers